The state's law and order seems to be deteriorating ahead of next year's assembly elections in West Bengal. Political violence is taking place in Bengal. Meanwhile, in Siliguri, West Bengal, a case has been registered against several leaders of the party for the violence that erupted during the protest by the BJP. It includes the names of several leaders including BJP state in-charge Kailash Vijayvargiya, BJP Yuva Morcha national president Tejashwi Surya, state president Dilip Ghosh.
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ती दिख रही है. बंगाल में आए दिन राजनीतिक हिंसा हो रही है. इस बीच पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बीजेपी की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें बीजेपी के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं
#WestBengal #SiliguriViolence #BJP